Maharajganj

महराजगंज महोत्सव: ऐसी लागी लगन कि धुन पर मगन हुई महराजगंज की जनता,भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बांधा समा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- भक्ति भजन ने महोत्सव की पहली रात को भक्ति के रस में डूबो दिया। पदमश्री और भजन सम्राट अनूप जलोटा की एक-एक लाइन लोगों के दिल और जुबां दोनों पर छाई रही। हर एक प्रस्तुति पर दर्शकों के उत्साह ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।उन्होंने दर्शकों को खूब इंतज़ार भी कराया।उनका कार्यक्रम रात 8 बजे शुरू होना था पर वह करीब पौने 10 बजे के आस पास मंच पर पहुंचे और अपने भजन से समा बांध दिया।दर्शक उनकी प्रस्तुति देख झूम उठे।
महरागंज महोत्सव के पहले दिन 'सांस्कृतिक सांध्य' कार्यक्रम में पहली बार आए अनूप जलोटा दर्शकों पर छाप छोड़ गए। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और मीरा से जुड़े भजनों को प्रस्तुत कर दर्शकों को प्रेम की शानदार परिभाषा बताई। मीरा भक्ति के साथ-साथ अनेक भजन प्रस्तुत कर इस सांस्कृतिक संध्या को चार चांद लगाने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। 

इस मौके पर केंद्रीय वित्तराज मंत्री व सासद पंकज चौधरी व सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ,जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक डाक्टर कोस्तुभ, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर दिनेश मिश्रा, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, आदि की मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची